गिद्धौर : पतसंडा की बदलेगी सूरत, ग्राम सभा में बनी योजनाओं की फ़ेहरिस्त

 Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क): - सोमवार को वित्तीय वर्ष 2021- 22 में योजनाओं को चयन को लेकर प्रखंड के पतसंडा पंचायत भवन में मुखिया संगीता सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया । बैठक के दौरान पंचायत के ग्रामीणों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । 

इस ग्राम सभा में गली नली योजनाओं के साथ-साथ पूर्व में बनाए गए कुआं के मरम्मत एवं पुराने भवनों की मरम्मत के साथ साथ विभिन्न योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि   पंचायत में  सभी खराब पड़े  कुओं को  मरम्मत कराई जाएगी।  मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट टू के तहत अब प्रत्येक वार्ड में बल्ब लगाया जाएगा , जिससे पूरा पंचायत रोशनी से जगमगायेगा। इस कार्य के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है।   

इस अवसर पर मुखिया संगीता सिंह , पंचायत सचिव हरिनंदन प्रसाद मेहता , वार्ड सदस्य डब्लू पंडित, रानी देवी, संजय कुमार अरविंद कुमार रावत, उषा देवी, समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद रावत, कुरेशा खातून, लेखापाल समित कुमार, ग्रामीण आवास सहायक सरिता कुमारी के अलावे दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Promo

Header Ads