ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : रिटायर्ड A.S.I. से था जमीनी विवाद, मारपीट में दंपती घायल

 【न्यूज़ डेस्क| अभिषेक कुमार झा】 :-

सोमवार को हुए दो पक्षों के झड़प में सेवानिवृत्त ए एस आई पत्नी सहित घायल हो गए। मामला गिद्धौर थाना क्षेत्र के पतसंडा का है, जहां तकरीबन 5 वर्षों पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद मारपीट में तब्दील हो गई। 

एकत्रित जानकारी के मुताबिक, गिद्धौर थाना से रिटायर्ड हुए एएसआई सुरेंद्र नाथ शुक्ला का अपने ही रिश्तेरदार नित्यानंद सिंह से पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था, जो सोमवार को हिसक मारपीट का रूप ले लिया, इसमे पतसंडा के रोड नं. 3 निवासी एएसआई श्री शुक्ला एवं उनकी पत्नी कलावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उक्त दंपति को इलाज के लिए दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ. अजिमा निशात द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इधर, समाचार लिखे जाने तक पीड़ित दम्पत्ति द्वारा गिद्धौर पुलिस को आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू थी।  थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन दिए जाने पर इस दिशा में जांचोपरांत समुचित कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ