जमुई : गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारियों की हुई समीक्षा, DDC ने दिए निर्देश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

जमुई : गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारियों की हुई समीक्षा, DDC ने दिए निर्देश

 






Jamui / जमुई (विजय कुमार ) :- जिला समाहरणालय के संवाद कक्ष में सोमवार को उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन के अध्यक्षता में 72वें गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाने हेतु तैयारी की समीक्षा की और अपने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

इस मौके पर उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन ने सभी विभागों के प्रघानों को संबंधित योजनाओं का स्टाॅल लगाने एवं झांकियों निकालने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।

वहीं, डीडीसी आरिफ अहसन के द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी भवानन्द राय, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, डीपीओ आईसीडीएस कविता कुमारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण जमुई सहित सभी पदाधिकारियों को झांकी व स्टाॅल लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।


वहीं, गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन करने हेतु सामान्य शाखा प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है। शहर की साफ-सफाई की जिम्मेवारी नगर परिषद जमुई के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार को दी गई है।

उन्होंने कहा कि पुन: दस दिनों के बाद 72वें गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाने हेतु तैयारी की समीक्षा की जायेगी।

इस समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन के साथ एडीएम कुमार संजय प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी, भूमि सुधार उप समाहर्ता कुमार सिद्धार्थ, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी राघवेन्द्र कुमार दीपक, जमुई सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी, सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित संबंधित विद्यालयों के प्रधान उपस्थित थे।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Jamui, #Administration, #GidhaurDotCom




Post Top Ad