डाकघर (Post Office) अब चिट्ठी-पार्सल के साथ लोगों को विश्व प्रसिद्ध मिथिला का मखाना (Mithila Makhana) भी उपलब्ध कराएगा। इस बारे में झाझा अनुमंडल डाक निरीक्षक अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी क्षेत्र बिहार डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा जारी पत्र के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि मिथिला का मखाना दुनियाभर में प्रसिद्ध है और इसकी काफी मांग है। जिसे देखते हुए बिहार डाक परिमंडल एवं मिथिला नेचुरल्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक समझौता हुआ है।
देखें वीडियो >>
0 टिप्पणियाँ