ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : दिव्यांगजनों कर लिए लगा शिविर, आवेदनों का हुआ निष्पादन

 



Khaira/ खैरा (प्रह्लाद कुमार) :-  प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में शुक्रवार के दिन प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगोंजनों के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों से आये काफी संख्या में विकलांग बच्चे महिलाएं युवक एवं वृद्धजन पहुंचे । जहां उन लोगों ने शिविर में लगे स्टॉल पर जाकर पंजीयन के लिए फॉर्म जमा किया। इस शिविर में कई स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छता के लिए शौचालय निर्माण ; जॉब कार्ड; ट्राई साइकिल आदि में भी फार्म जमा किए गए। वैसे विकलांग लोगों ने भी अपना फॉर्म जमा किया जिनके पास पूर्व से ही विकलांगता का प्रमाण पत्र मौजूद था । इस शिविर में प्रखंड से आए हुए आंगनवाड़ी सेविका विकास मित्र प्रखंड कार्यालय के सहायक कर्मी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से आए समाजसेवी भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य, अंचलाधिकारी शिवकुमार शर्मा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता रानी, अस्पताल के प्रभारी डॉ. अमित रंजन मौजूद थे। इस शिविर में पहुंचे बहुत से लाभार्थी अपना फ़ॉर्म जमा नहीं कर पाए। 


Edited by : Abhishek kr. Jha


#Khaira, #Camp, #GidhaurDotCom



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ