ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : पंचायत भवन को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


Khaira/खैरा (प्रह्लाद कुमार) :- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जीत झिंगोंई पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर खैरा -सोनो मुख्य मार्ग स्थित बोधि टीका के समीप सड़क झिगोई के ग्रामीण जाम कर स्थानीय मुखिया एवं पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जीत झिंगोंई गांव में पंचायत सरकार भवन बनवाने की मांग की।


 जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। स्थानीय ग्रामीण सरपंच अनिल रविदास , संदीप कुमार, संजय कुमार, पिंटू कुमार, मोहन मंडल ,मिथुन पासवान, साहेब यादव , बनारसी यादव आदि सहित लोगों का कहना है कि मुखिया नंदलाल रविदास अपने मनमानी तरीके से हरदीमोह गांव में पंचायत भवन बना रहे हैं जबकि जीतझिंगोई पंचायत के झिंगोंई गांव में बनना है । जिस जमीन में मुखिया द्वारा कार्य किया जा रहा है वह विवादित जमीन है । जिसका खाता283 खसरा 2496 है ,जो गरीब दलित परिवारों का जमीन है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , सांसद चिराग पासवान , जमुई विधायक, डीडीसी , पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को लिखित रूप से की गई है। लेकिन कोई भी सुनवाई आज तक नहीं हुआ। समाचार प्रेषण तक कोई भी पदाधिकारी जाम स्थल पर नहीं पहुंच पाये, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया । 

Edited by : Abhishek Kumar Jha


#Khaira, #Protest, #GidhaurDotCom



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ