बताएं कि नए वर्ष में मकर संक्रांति को लेकर बाजार की रौनक लौट आई है। विक्रेता प्रसन्न नजर आ रहे हैं। हालांकि कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति में कमी से लोग सीमित मात्रा में खरीददारी कर रहे हैं।
लॉर्ड मिंटो टावर चौक, राजमहल रोड एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में सब्जियों की खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती रही। विशेषकर फूलगोभी, मटर, टमाटर की ज्यादा खरीद-बिक्री हुई। वहीं डेयरी काउंटर पर पहुंचकर दूध-दही की भी बुकिग कराई। गिद्धौर बाजार के कई स्थानों पर तिलकुट, लाय, तिलकतरी की दुकानें सजी थी। बाजार में इन दुकानों में खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रही। सुबह से लेकर देर शाम तक खरीदारी जारी रही। गत वर्ष की तुलना में इस साल सब्जी व तिलकुट व चूड़ा की कीमतों में काफी वृद्धि देखी जा रही है।