GIDHAUR/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Gidhaur PHC) में आगामी 16 जनवरी को होने वाले कोरोना वेक्सीनेशन (Corona Vaccination) के विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विमल कुमार चौधरी ने अस्पताल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्साकर्मियों से कोरोना वैक्सीनेशन से होने वाले विधि व्यवस्था की जानकारी ली। वहीं , वैक्सीनेशन को लेकर उसके भंडारण, टीकाकरण के तौर-तरीके को लेकर स्वास्थ्य निर्देशों के अनुरूप इसके अनुपालन के निर्देश प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी डॉ. राम स्वरूप चौधरी को दी गई। इस मौके पर बीएचएम प्रियदर्शनी कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विपुल कुमार, सहित केअर इंडिया के कर्मी व अस्पताल के अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Health, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ