Sono/सोनो (न्यूज़ डेस्क) :- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भू वैज्ञानिक परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 43 वां रैंक हासिल कर विकास ने जमुई जिले को गौरवान्वित किया है। इस संबंध में सोनो दुर्गा पूजा समिति के महेंद्र दास , दशरथ दास , महेश दास तथा विनय कुमार दास ने बताया कि विकास कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भू वैज्ञानिक एवं भू विज्ञान की परीक्षा में पूरे देश में 43 वां रैंक लाकर अपने गांव एवं समाज का नाम रोशन किया है । इसके लिए रविदास स्वजाति समाज की ओर से विकास को सम्मानित किए जाने की भी योजना बनाई गई है ।
बता दें कि विकास कुमार खैरा प्रखंड के ख़ड़ाईच गांव निवासी वासुदेव दास के पुत्र हैं । विकास फिलहाल केंद्रीय भूमि जल बोर्ड जल संसाधन मंत्रालय भारत सरकार में वैज्ञानिक पद पर आसीन है। उपरोक्त लोगों सहित जिले के कई प्रबुद्ध नागरिकों ने भी विकास की सफलता पर उन्हें बधाई दी है।
#Sono, #Education, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ