Sono/सोनो (न्यूज़ डेस्क) :- चकाई के माधोपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन पर बिहार राज्य संविदा कर्मी शिक्षा सेवक संघ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेगा। संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश बौद्ध ने बताया कि शिक्षक सेवकों और तालिमी मरकजों को प्राथमिक शिक्षक का दर्जा देने, दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण देने, सेवा पुस्तिका का संधारण करने, शिक्षा सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ देने सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षा सेवक संघ ने मुख्यमंत्री के आगमन पर उन्हें ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।संघ को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संघ की मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे। मौके पर जिला उपाध्यक्ष बिनोद कुमार रजक,जिला प्रवक्ता प्रवीण कुमार रजक, प्रमोद चौधरी,जिला कोषाध्यक्ष बिंदेश्वरी रजक,श्रवण कुमार आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ