Khaira/खैरा (न्यूज़ डेस्क) :- खैरा बड़ी बाग मुख्य मार्ग स्थित गोपालपुर चौक बराबर वाहनों की पार्किंग के कारण जाम रहता है, जिससे कि इलाके के लोग रोज-रोज परेशानी झेलते हैं। गोपालपुर चौक पर सड़क के दोनों तरफ किराना की दुकानें हैं, जहां मनमाने ढंग से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। दुकानों के आगे वाहनों पर समान लोड एवं अन लोड करने के कारण घंटों तक खड़ी रहती है, जिससे कि दोनों तरफ से वाहनों को आने जाने में काफी देर तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है । कई बार ऐसा भी होता है कि एंबुलेंस भी फस जाती है। इलाके के बुद्धिजीवी दुकानदारों एवं वाहन चालकों को इस बात की हिदायत करते रहते हैं, फिर भी दुकानदारों एवं वाहन चालकों की मनमानी के कारण इस स्थान पर जाम लगते रहता है, जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Problem, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ