JAMUI/जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जमुई जिलांतर्गत नागी डैम के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को जमुई जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा कार्यालय वेश्म में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी जमुई को ऑर्गेनिक फसल से संबंधित निरीक्षण हेतु आवश्यक तैयारी करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। शहर एवं संबंधित स्थलों पर साफ-सफाई कराने तथा चलंत शौचालय लगाने का निर्देश नगर परिषद जमुई के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त आरिफ हसन, कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित रहे।
#Jamui, #Administration, #GidhaurDotCom