Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-स्वामी विवेकानंद ने अपनी ओजस्विता एवं विद्वता से देश का नाम वैश्विक शिखर पर ऊँचा किया। उन्होंने अपनी तेजस्विता से भारत के लोगों का ही नहीं, पूरी मानवता का गौरव बढ़ाया। शिकागो में आयोजित हुए विश्व धर्म समेलन में युवा उम्र में ही भाग लेते हुए उन्होंने विश्व के लोगों को भारत के अध्यात्म का रसास्वादन कराया। उक्त बातें युवा सामाजिक कार्यकर्ता मिलेनियम स्टार फाउंडेशन (Millennium Star Foundation) के संस्थापक-अध्यक्ष सुशान्त साईं सुन्दरम (Sushant Sai Sundaram) ने स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) की जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के अवसर पर कही।
सुशान्त ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरक है। उनके विचारों को आत्मसात कर देश का हर युवा इसके उत्थान में अपना योगदान दे सकता है।
विदित हो कि स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को प्रतिवर्ष भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Social Plugin