झाझा / Jhajha (न्यूज़ डेस्क) :- झाझा गिद्वौर मुख्य मार्ग स्थित दादपुर के समीप एक चलती गाड़ी मे आग लग गयी। हालांकि , इस घटना मे वाहन में सवार लोग किसी तरह अपनी जान बचाने मे कामयाब रहे।
बताया जाता है कि वाहन मालिक मुजफ्फरपुर का रहने वाला था, जो देवघर से अपने घर की ओर लौट रहे थे। ज्योहि दादपुर के पास पहुॅचा वैसे ही गाड़ी से आग की चिंगारी निकली,और देखते-देखते ही पूरी गाड़ी आग की लपटो में समा गई। इधर , झाझा थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित वाहन मालिक से किसी भी प्रकार का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Jhajha, #Accident, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ