Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : युवा महोत्सव सह गांधी शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजित

gidhaur.com | Jamui (न्यूज़ डेस्क).:-     जिले के गांधी पुस्तकालय के प्रांगण में स्वयंसेवी संस्था परिवार विकास चाइल्ड फंड इंडिया के तत्वावधान में युवा महोत्सव सह गांधी शहादत दिवस का आयोजन किया गया।          


    इस मौके पर जिले के वयोवृद्ध समाजसेवी शिवेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चे और युवा ही राष्ट्र निर्माता हैं। इसलिए उनका विकास और संरक्षण बहुत ही जरूरी है। उन्होंने गांधी जी को याद करते हुए कहां की गांधी जी का जीवन आदर्शों से भरा पड़ा है, कदाचित आप गांधी को भूल न पाएं लेकिन उनके विचारों को भूलने के कभी भूल ना करें। वहीं , जिले के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसएन झा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिंसा से बर्बादी का शिवा और कुछ नहीं मिला है इसलिए हमेशा इसलिए हमेशा अहिंसा का रास्ता चुने और समाज में शांति व्यवस्था कायम रखें। उन्होंने युवाओं को अपने कैरियर पर ध्यान देने लड़के एवं लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की अपील की। वहीं, जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दुबे ने कहा कि गांधीजी के विचारों को अधिक से अधिक जाने, और युवा वर्ग उनके सिद्धांतों को अपनाकर अमन शांति के रास्ते पर चलें। उन्होंने युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की अपील की। वहीं, संस्था के प्रमुख भवानंद जी ने युवाओं से गांधी शांति अभियान से जुड़ने की अपील की और कहा कि आप गांधी जी के विचारों को जितना जानेंगे आपके अंदर उतना ही सामाजिक चेतना का विकास होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीरामल फाउंडेशन के सौरभ झा ने कहा कि कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान जिले के युवा स्वयंसेवकों के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान चलाया गया। यह एक बड़ी उपलब्धि है । जमुई के आर्य कुमारी ने गांधी को ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए साप्ताहिक कार्यशाला के आयोजन की आवश्यकता बतलाई जबकि चाइल्ड लाइन के सौम्या कुमारी ने चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल करने की अपील की। कार्यक्रम में प्रीति कुमारी कन्हैया कुमार इशरत खातून आदि ने स्वामी विवेकानंद एवं गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। साथ ही तबु खातून तथा कुरासी की आदिवासी लड़कियों ने संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की। वही सौम्या कुमारी और चंदन ने देशभक्ति गीतों के प्रस्तुति की। कार्यक्रम को महिला चिकित्सक डॉ रिया कुमारी नंदलाल सिंह संस्थान के प्रबंधक राजेश कुमार एवं समन्वयक प्रमोद राय के अलावे धन्यवाद लोगों ने संबोधित किया। इस मौके पर रवि रंजन दुबे , पिंटू रावत, उपेंद्र यादव, अभिषेक आनंद ,गोपी कुमार, रामवृक्ष महत्व सहित सिकंदरा ,बरहट प्रखंड के दर्जनों युवा उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ