ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : भलुवाई गांव के दर्जनों मतदाताओं के नाम पर चली विभाग की कैंची

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

लोकतंत्र का पर्व कहे जाने वाले मतदान में जहां हर एक नागरिक को निर्वाचन विभाग से जोड़ने की कवायद करते हुए बूथ स्तर पर नाम जोड़ने के निर्देश जारी किये गए हैं, वहीं गिद्धौर प्रखण्ड के मौरा पंचायत अंतर्गत भलुवाई टोले के पुस्तकालय भवन मतदान केंद्र संख्या 137 के दर्जनों मतदाताओं का सूची से अकारण नाम हटा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

अचानक मतदाता सूची से अकारण नाम हटाये जाने के मामले को लेकर मतदान केंद्र संख्या 137 के मतदाता, प्रमोद यादव, आनंदी यादव, सावित्री देवी, सुखदेव यादव, बिन्दु देवी, आरती कुमारी, मूलखि देवी, मूसो यादव, लखन यादव, तारा देवी, सौदागर यादव, रेनू देवी, संजू देवी, मनोज कुमार यादव, पूजा कुमारी, मोहित कुमार यादव, समेत दर्जनों मतदाताओं ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। 

आवेदन के अनुसार, विस बूथ संख्या 137 एवं पंचायत स्तर बूथ संख्या 145 के मतदाताओं ने मतदाता सूची से नाम हटाने को लेकर किसी भी प्रकार का कहीं भी आवेदन नहीं दिया, बावजूद इसके अकारण लोगों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है, जो मतदाताओं के मौलिक अधिकारों का हनन है।  गौरतलब हो कि, बीते 10 जनवरी 2020 को क्षेत्र के मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व शुद्धिकरण करने को लेकर विशेष शिविर आयोजित की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ