Gidhaur / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) : देश मे बढ़ती आबादी को नियंत्रित रखने के उद्देश्य और परिवार नियोजन को सबल बनाने की दिशा में गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया।
इसको लेकर गिद्धौर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरुप चौधरी ने फीता काटकर इस शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर क्षेत्र के 10 महिलाओं का परिवार नियोजन को लेकर उनका निबंधन भी करवाया गया।
कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी साझा करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की FRHS द्वारा परिवार नियोजन को लेकर आयोजित शिविर में क्षेत्र के महिलाओं का ऑपरेशन किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिले के एच एस आर एफ टीम के ए एफ डी एस कॉर्डिनेटर रविंद्र कुमार, मंजू कुमारी, रीना कुमारी, कॉउन्सलर रिंकी कुमारी, ओ.टी एसिस्टेंट दिलीप कुमार, लेब टेक्नीशियन दीपा कुमारी आदि मौजूद रही।
Social Plugin