ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग, काटा चालान

 

गिद्धौर/Gidhaur (न्यूज़ डेस्क).:- शुक्रवार को गिद्धौर पुलिस (Gidhaur Police) ने थानाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में गिद्धौर थाना चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया, जिसमें एस आई प्रमोद कुमार ने  मार्ग से गुजरने वाले सभी प्रकार के दो पहिए एवं चार पहिए वाहनों की जांच सघनतापूर्वक की। 

चालान काटते हुए एस आई प्रमोद कुमार

जांच के दौरान वाहन चालकों से वाहन के कागजात, हेलमेट, इंसोरेंस के साथ साथ वाहन की डिक्की को खोलकर उसकी भी उसकी जांच  की गई। वहीं , चार पहिए वाहनों को भी रोक कर उनके कागजात, सीटबेल्ट आदि की जांच की गई। वहीं, कागजात व नियमो के अहर्ताओं की पूर्ति न करने वालों का चालान भी काटा। जांच के दौरान गिद्धौर थाना के सैप जवान मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ