Gidhaur/ गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा पंचायत के महादलित टोला में दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर के चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार द्वारा इलाके के मरीजों के स्वास्थ्य समस्या को लेकर शिविर आयोजित कर
रक्तचाप, ब्लड शुगर सहित नियमित स्वास्थ्य जांच कर 40 मरीजों को उचित स्वास्थ्य परामर्श दिया गया, एवं उनके स्वास्थ्य जांच उपरांत मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया।
बता दें, अस्पताल प्रबंधन द्वारा ठंड से होने वाले स्वास्थ्य समस्या से इलाके के लोगों को निजात दिलाने को लेकर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्वास्थ्य जांच सह परामर्श शिविर का आयोजन कर लोगों के स्वास्थ्य समस्या का निदान करने का प्रयास प्रबंधन द्वारा किया जा है, ताकि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य समस्या से निजात मिल सके। इस मौके पर शिविर में डॉ. राजेश कुमार एएनएम अनिता कुमारी श्रवण कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
#Gidhaur, #Health, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ