[ न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा 】:-
दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में दक्ष बनाने के उद्देश्य से शनिवार को गिद्धौर प्रखंड के बीआरसी भवन में आर पी डब्लु एक्ट के तहत एक दिवसीय विशेष दिव्यांग शिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, उक्त कार्यशाला में गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के कुल 30 चयनित विद्यालयों के शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर दिव्यांग बच्चों के बेहतर शिक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
बता दें, दिव्यांग बच्चों के शिक्षा से जुड़ा यह विशेष प्रशिक्षण गिद्धौर प्रखंड के निशक्तता सह दिव्यांग कॉर्डिनेटर रीना कुमारी एवं जिले से आये प्रशिक्षक मनोज कुमार सिन्हा द्वारा दिया जाएगा।
गौरतलब हो कि,दिव्यांगजनों को विद्यालय में बेहतर व गुणात्मक शिक्षा से जुड़े विशेष शिक्षा के तौर तरीकों का गुर सिखाने के लिए विभागीय निर्देशन पर उक्त आयोजन रखा गया है।
#Gidhaur, #Education, #GidhaurDotCom