GIDHAUR / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क).:-गिद्धौर दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरुप चौधरी एवं सफाईकर्मी के बीच महीनों पूर्व हुए आपसी विवाद के एक मामले में सफाईकर्मी सुनीता देवी ने अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से की लिखित शिकायत की गई है। दिए गए आवेदन में सफाईकर्मी सुनीता देवी ने अस्पताल प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
बता दें, बीते दिनों गिद्धौर पीएचसी आये जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी विमल कुमार चौधरी एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने मामले की जांच की । वहीं, जांच के दौरान दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सफाईकर्मी एवं प्रबन्धन से पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की। वहीं, विवाद से जुड़े इस मामले को ले सफाई कर्मी द्वारा एक आवेदन संबंधित जांच पदाधिकारी को दिया गया।
इधर, अस्पताल प्रभारी डॉ. रामस्वरुप चौधरी ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि सवर्प्रथम सफाईकर्मी सुनीता देवी द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया था, जो असहनीय होने के बाद गिद्धौर थाना में उक्त सफाईकर्मी पर मामला दर्ज कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ