खैरा : जयंती पर याद किये गए जननायक कर्पूरी ठाकुर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 25 जनवरी 2021

खैरा : जयंती पर याद किये गए जननायक कर्पूरी ठाकुर

 

Khaira/खैरा (प्रह्लाद कुमार) :- पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर (Karpuri Thakur) की जयंती पर शनिवार को उन्हें याद किया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसे लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश महासचिव ई. शंभू शरण ने मालवीय नगर नवडीहा स्थित अपने प्रतिष्ठान में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस क्रम में लोगों ने जननायक के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व माल्यार्पण किया । मौके पर जदयू नेता ई. शरण ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीबों के मसीहा थे, उन्होंने बिहार में समजवाद को एक नई दिशा व दशा देने का काम किया। उन्होंने पिछड़े समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आज लोग समाजवाद के नाम पर भ्रम फैलाने का प्रयत्न कर रहे हैं, लेकिन आज भी जननायक के रास्तों पर चलने वाले लोग उनकी प्रसंगिकता साबित करने के लिए प्रयत्नशील हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमें जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के व्यक्तित्व से सीख लेने की आवश्यकता है। 

मौके पर सौरभ समीर, भूपेश कुमार सिंह, जयंत राज, श्रेयांश, सार्थक, बीरो ठाकुर, गनौरी मांझी, मोनू कुमार, कुंदन कुमार, पवन सिंह, रिशुराज सिंह, अयूब अंसारी, सकेंद्र गोस्वामी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



Edited by : Abhishek Kr. Jha



#Khaira, #Homage, #GidhaurDotCom



Post Top Ad -