Khaira/खैरा (प्रह्लाद कुमार) :- रविवार को प्रखंड क्षेत्र के दो केंद्रों पर भारी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। इसे लेकर दो पारियों में आयोजित परीक्षा के दौरान 74 छात्र अनुपस्थित रहे। बताते चलें कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर जिले में दो केंद्र बनाकर परीक्षा आयोजित की गई। इसे लेकर खैरा स्थित +2 उच्च विद्यालय खैरा तथा +2 परियोजना बालिका उच्च विद्यालय खैरा में परीक्षाएं ली गई। सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक पहली पारी की परीक्षा का आयोजन किया गया जबकि दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक दूसरी पाली में परीक्षा ली गई। परीक्षा को लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में 661 छात्रों के बैठने की जगह बनाई गई थी, लेकिन 56 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे और 605 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जबकि प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय खैरा में 291 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, जिसमें 273 छात्र ही उपस्थित हो सके और 18 छात्र उपस्थित रहे। कुल मिलाकर परीक्षा के दौरान 74 छात्र अनुपस्थित पाए गए। शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा के आयोजन को लेकर केंद्र के आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई थी। इसके अलावे कार्यक्रम पदाधिकारी विपिन कुमार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय जबकि पंचायती राज पदाधिकारी राजीव रोशन को प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया था। परीक्षा के दौरान लगातार पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा गस्ती भी की जाती रही तथा केंद्र पर भी भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Education, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ