【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
प्रतिस्पर्धा के इस दौर में जहां हर प्रतियोगी अपनी काबिलियत और तार्किक क्षमता के बल पर विभिन्न परीक्षाओं को भेद कर लक्ष्य पाने की होड़ में जुटे हैं। वहीं, इनके हौसलों को पंख देने के उद्देश्य से CSC ने डीके एडु एकेडमी की नींव रखी। सीएससी द्वारा मॉनिटरिंग किये जा रहे उक्त पोर्टल ( http://dkeduacademy.co.in ) सरकारी परीक्षा द्वारा संचालित है। इसमें आगामी प्रतियोगी परीक्षा, एस एस सी (SSC), रेलवे (Railway), बैंकिंग (Banking), टीचर ट्रेनिंग (Teacher Training), डिफेंस (Defence) यूपीएससी (UPSC) प्रवेश परीक्षा जवाहर नवोदय (Navoday), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving licence), नीट (NEET) समेतं शैक्षणिक व प्रतियोगिता सम्बन्धित अन्य संकायों को समायोजित किया गया है।
दिलीप कुमार दास, संयोजक |
उक्त प्रसंगार्थ जानकारी देते हुए गिद्धौर निवासी इसके संचालनकर्ता दिलीप कुमार दास ने बताया कि, डीके एकडेमी एक एजुकेशन पॉर्टल CSC की देन है। जिसमें 100 से अधिक सरकारी परीक्षाएं, ऑनलाइन टेस्ट तैयारी, परफॉर्मेन्स एनालयसिस, स्टडी मेटेरियल (Study Material), प्लान्स व मोबाइल एप (Mobile App) की सुविधा प्रदान की गई है। यह सुविधा इंग्लिश व हिन्दी मीडियम में भी उपलब्ध रखा गया है। इसका लाभ उठाने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को निर्धारित राशि का भुगतान करना होगा, जिसके बाद तकनीकी माध्यमों से उनके द्वारा चयनित कोर्स व उससे जुड़ी सम्बन्धित जानकरियां दस्तावेज स्वरूप उनके आईडी पर स्वतः संधारित हो जाती है। संयोजक श्री दास ने बताया है लॉकडाउन में जहां एक ओर सभी शैक्षणिक संस्थाने बंद हैं, वहीं सीएससी की ये पहल प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी।
0 टिप्पणियाँ