Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- स्वयंसेवी संस्था परिवार विकास के द्वारा चाइल्ड फंड इंडिया (Child Fund India) के सहयोग से गुरुवार को गिद्धौर के बनझुलिया गांव में जय मां शारदे बाल क्लब के नेतृत्व में बाल सुरक्षा को लेकर एक रैली निकाली गई।
रैली को बाल सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड संख्या 13 के वार्ड सदस्य डब्लू पंडित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की शुरुआत उत्क्रमित मध्य विद्यालय से शुरू की गई और गांव के महादलित टोला होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त की गई। इस दौरान बच्चे बैनर एवं तख्ती के साथ बाल विवाह, बाल मजदूरी एवं बाल शोषण के खिलाफ नारे लगाते हुए बाल सुरक्षा की सुनिश्चिता के प्रति ग्रामीणों का ध्यानाकृष्ट कराया।
इस रैली में शिक्षा समन्वयक कपिल देव यादव, परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार, गोपी कुमार, गणपत रावत, गोपाल रावत, विजय पासवान, विमली देवी, चंपा देवी, पार्वती देवी, रानी देवी, सुनीता देवी, पुनिया देवी, रामकिशोर पंडित अलावे दर्जनों बच्चे शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ