अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
सोमवार को इस्लामनगर गांव के दर्जनों महादलित परिवार के सदस्यों ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर दबंगो से गैरमजरूआ जमीन को मुक्त कराने की मांग की है। ग्रामीण सुरज मांझी, गरीबन मांझी, मुकेश मांझी,संजु देवी, अमीरक मांझी, सुरेश मांझी, नंदलाल मांझी ने बताया कि तेलार गांव के सीताराम पे दुखी राम के द्वारा गैरमजरूआ जमीन को जबरन अतिक्रमण कर लिया गया है। भूमिहीन महादलित परिवारों के सैकड़ो लोग बेघर हैं। उन्होने जिलाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव में दबंगो ने जबरन कब्जा कर लिया है, जिससे महादलित परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वे लोग दलितों से बेदखल कर अपना दखल कर अतिक्रमण कर लिया है। महादलितो लोगों ने इस्लामनगर अलीगंज के अंचलाधिकारी अरविंद कुमार को लिखित आवेदन देकर गैरमजरूआ जमीन को दबंगो से मुक्त कराने की मांग की है। सुरज मांझी ने बताया कि अगर जल्द दबंगो से मुक्त नही कराया गया तो हम लोग आन्दोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। इधर, अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर गरमजरूआ जमीन को दबंगो से जल्द मुक्त कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ