गिद्धौर-जमुई बाईपास सड़क पर दूध के टैंकर से लगी युवक को टक्कर, घायल
Gidhaur/ गिद्धौर (News Desk) :-सुधा दूध के टैंकर से टक्कर लग जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के बानपुर मोड़ के निकट बताई जाती है जहां, सुधा दूध के टैंकर से एक युवक को टक्कर लगने से जमुई जा रहे बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा गांव निवासी पत्तल व्यवसायी नागेश्वर साह के पुत्र प्रवीण साह, अपने किसी काम को लेकर जमुई जा ही रहे थे, कि इसी क्रम में गिद्धौर जमुई बाईपास सड़क पर बानपुर के निकट दूध के टैंकर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारी दी। इस घटना में बाइक सवार प्रवीण साह बुरी तरह से घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सड़क दुर्घटना में घायल हुए प्रवीण को इलाज हेतु जमुई भेजा गया व इसकी सूचना उनके परिजनों को भी दी गयी। उक्त घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को मुह में गंभीर चोटें आयी है व घटना में घायल होने की वजह से उनका दांत भी टूट गया। वहीं, घटना के बाद मौके से वाहन चालक दूध का टैंकर ले फरार हो गया।
इधर, परिजनों को सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा सदर अस्पताल जमुई पहुंचकर उनका इलाज करवाया जा रहा है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Accident, #GidhaurDotCom