Sono/सोनो (न्यूज़ डेस्क) :- प्रेम प्रसंग में एक माह पूर्व घर से फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने थाना क्षेत्र के लखनकियारी से बरामद कर लिया है। पुलिस युवती का मेडिकल व न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने ले गई, वहीं, प्रेमी युवक को न्यायालय के आदेश पर रिहा कर दिया गया। प्रेमी युवक थाना क्षेत्र के लखनकियारी के नैयाडीह टोला निवासी जोधन खैरा है, जबकि युवती भी उसी गांव की है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं और जब वह मजदूरी के लिए घर से बाहर जाते थे, तो जोधन उसके घर आता था और उससे बातचीत करता था। इसी दौरान वह उसे शादी का प्रलोभन भी देता था। यह सिलसिला तकरीबन एक साल तक चला। करीब एक माह पूर्व जब वह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी तो जोधन अपने दो साथी ज्ञान खैरा और तुलसी खैरा के साथ उसे बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। ज्ञान और तुलसी खपरिया से भाग गया, वही जोधन उसे बस से गिरिडीह जिले के महेशमुंडा स्थित अपने मामा के घर ले गया और वही रखा। युवती ने बताया कि जब उसे माता-पिता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने की जानकारी मिली तो जोधन उसे लखनकियारी लाकर छोड़ दिया, जहां से पुलिस ने उसे बरामद कर लिया।
#Sono, #Police, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ