ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : पुण्यतिथि के अवसर पर निसहाय वृद्ध के बीच बटेगे कंबल

 



Khaira/खैरा (न्यूज़ डेस्क) :- प्रखंड क्षेत्र के अमारी पंचायत की मुखिया श्रीमती मनोरमा देवी के ससुर स्व. अयोध्या प्रसाद सिंह की 11वीं पुण्यतिथि पर 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के बाद उच्च विद्यालय धर्मपुर अमारी में कंगाली भोज का आयोजन रखा गया है, जिसमें भोजन के बाद पंचायत भर के सभी निसहाय, निर्धन , दिव्यांग, वृद्ध के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा। कंबल का वितरण जिले के वरीय पदाधिकारी के हाथों से मुखिया श्रीमती मनोरमा देवी के मौजूदगी में बटेगी । 


उक्त जानकारी समाजसेवी दिनेश कुमार ने दी।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ