ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : झिगोई गांव के मैदान में संपन्न हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला

 


खैरा/Khaira (न्यूज़ डेस्क) :- जीसीसी क्लब झिगोई द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार के दिन झिगोई गांव के मैदान में संपन्न हुआ । इस मैच का फाइनल मुकाबला सिकन्दरा बनाम जमुई के बीच खेला गया। चांदी के सिक्के की टांस जमुई ने जीत कर पहले गेन्दबाजी करने का फैसला लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ खैरा उप प्रमुख रण्वीर सिंह झिगोई के मुखिया नंदलाल दास खैरा सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल रविदास ने संयुक्त रूप से किए। समाजसेवी उमर फारूक़ दोनों टीमों की खिलाड़ियों जर्सी भेंट किये अंपायर मनोज कुमार व अताहूल ने निर्णायक भूमिका निभायी । सिकन्दरा की टीम बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत मे ही 5 विकेट मात्र 5 ओवर में ही खोकर 40 रन बनाए कडी मेहनत से खेल को आगे बढ़ाते हुए 9विकेट के नुकसान पर 16ओवर में 108 रन बनाए। जीत के लिए जमुई को 109रन का लक्ष्य दिया विजेता टीम को जेसीसी क्लब की ओर से नगद 17000 व उपविजेता को 8000की राशि तय किया गया। जीत की लक्ष्य में उतरे जमुई की टीम ने शुरूआती दौर में 2 ओवर में 2 विकेट खो कर 13 रन बनाते हुए कडी मशक्कत से खेल को आगे बढाते हुए 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाते हुए पूरी टीम सिमट गई और जीत सिकन्दरा की टीम हुई। विजेता टीम के कप्तान दीपक सिंह को कप के साथ 17 हजार व उपविजेताटीम के छोटी वर्मा कप के साथ 8हजार दिया गया। मंचासिन अरून मंडल, आस्तिक पासवान , हरेराम रावत, संजय रंजक, अमित कुमार , अनंत सिंह के साथ ही जेसीसी क्लब के ताज उद्धीन, मो. सलाम, सन्नी विनय रावत , बिट्टू सिंह, शोहराव रियासत, राजा व हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहकर खेल का आनंद लिया।

Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Khaira, #Sports, #GidhaurDotCom


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ