Jamui/जमुई (न्यूज़ डेस्क) :- हिन्दी साहित्य के मूर्धन्य साहित्यकार 74 वर्षीय ज्योतीन्द्र मिश्र को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन , पटना द्वारा हिन्दी भाषा एवम साहित्य के उन्नयन में उनकी सेवाओं को आकलित करते हुए हिंदी सेवी सम्मान से नवाजा गया ।
सम्मानित होते ज्योतींद्र मिश्र |
विदुषी न्यायमूर्त्ति मृदुला मिश्रा एवम सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ के कर कमलों द्वारा यह सम्मान दिया गया । ज्ञात हो कि वर्ष 1995 में भी बिहार सरकार के राजभाषा विभाग द्वारा उनकी काव्य कृति नीले शैवाल पर हिन्दी सेवी सम्मान प्रदान किया जा चुका है। बता दें, वर्ष 2010 में सेवानिवृत्त हो जाने के बावजूद श्री मिश्र वर्तमान में सक्रिय साहित्य सेवा कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ