जमुई में BJP महिला मोर्चा द्वारा जन समस्या शिविर आयोजित

 


Jamui/जमुई (विजय कुमार) :- जमुई जिला महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष साधना सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे जन समस्या शिविर का कारवां जारी है। इसी क्रम में रविवार को नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या 2 उझंडी में शिविर लगाया गया, जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने अपनी समस्याओं को शिविर में रखा।


शिविर में महिलाओं ने विधवा पेंशन की। वहीं, नल जल योजना नहीं पहुंचने के भी मामले सुश्री साधना सिंह के समक्ष रखा गया। जिलाध्यक्ष सुश्री सिंह ने सबको आश्वासन दिया कि इस प्रकार के सभी छोटे-बड़े समस्याओं से आप सभी को जल्द से जल्द निजात दिलाने का निरंतर प्रयास किया जाएगा।

इधर, इस अभियान की ग्रामीणों ने जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से सभी क्षेत्र में जाकर कार्य किया जाए तो महिलाओं ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़ेगा।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Jamui, #Camp, #GidhaurDotCom


 

Previous Post Next Post