ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : शौच जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी में मारपीट , तीन घायल

 Aliganj News (चन्द्र शेखर सिंह) :-चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोदवरिया गांव में रविवार की सुबह शौच जा रही दो  छात्रा के साथ छेड़खानी कर मारपीट में दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हो गया। जानकारी के अनुसार,  कोदवरिया गांव निवासी दामोदर रविदास की पुत्री इंटर की छात्रा नीलम कुमारी (18 वर्ष)  व अंजली कुमारी (12 वर्ष )शौच जा रही थी। तभी चार पांच युवक छेड़खानी कर मारपीट करने लगा।


किसी तरह दोनों घर भागकर पहुंची , जहां बाल्मीकि कुमार, रामाशीष कुमार धर्मेन्द्र कुमार , जितेन्द्र कुमार , अजय रविदास सहित दो अज्ञात लोगों के साथ घर से घसीट कर मारपीट कर घायल कर दिया, जिसमें नीलम कुमारी व अंजली  कुमारी, दामोदर रविदास सहित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल नीलम कुमारी ने बताया कि सुबह हम और अंजली शौच जा रही थी तभी उक्त लोग गाली गलौज कर बदसलूकी कर मारपीट किया। वही, मारपीट में दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गये। घायल अवस्था में परिजनों ने सभी को अलीगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों छात्रा का इलाज किया जा रहा है।चंद्रदीप थाना में पीडिता ने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Aliganj, #Crime, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ