Khaira / खैरा (न्यूज़ डेस्क) :- खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र जमुई के द्वारा खैरा में युवा सप्ताह शांति दिवस समारोह के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एक 100 मीटर तथा 200 मीटर महिला तथा पुरुष वर्ग के साथ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन यंग स्टार विक्रम क्लब नरियाना के द्वारा किया गया । जिसमें 200 मीटर पुरुष वर्ग में गोलू कुमार प्रथम सत्यम कुमार द्वितीय तथा अंकित कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही, एक 100 मीटर में अमित कुमार ने प्रथम, प्रभात द्वितीय तथा अनंत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । वहीं, महिला एक 100 मीटर में शिल्पी ने प्रथम द्वितीय अंशु तीसरा स्थान सोनाक्षी ने प्राप्त किया। वहीं, कबड्डी पुरुष वर्ग में यंग स्टार विक्रम क्लब नरियाना ने जेएमएस क्लब को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया । वहीं, महिला वर्ग में आदर्श महिला क्लब नरियाना ने सुपर क्रांति क्लब सिंगारपुर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। खेल के पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी विद्युत देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि युवा इस तरह के खेल में जितना अधिक भाग लेंगे वे उतने ही स्वस्थ रहेंगे। साथ ही उन्होंने ऐसे आयोजन के लिए नेहरू युवा केंद्र को धन्यवाद भी दिया। मौके पर राष्ट्रीय युवा क्लब मनोज कुमार , यंग स्टार विक्रम क्लब के सचिव राकेश कुमार, धीरज गुप्ता, वरुण कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ