Sono/सोनो (न्यूज़ डेस्क) :- विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड के ग्राम पंचायत राज बलथर के मनरेगा भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया ललित नारायण सिंह ने की। इस संबंध में मुखिया ने बताया कि बैठक में मनरेगा के तहत 2021-22 के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार करने का प्रस्ताव दिया गया। साथ ही मनरेगा,पंद्रहवां वित्त से संबंधित योजनाओं के संबंध में प्रस्ताव लाया गया।वहीं ग्रामीणों की आवश्यकता के अनुरूप अन्य योजनाओं की जानकारी ली गई। प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित योग्य लाभार्थियों की सूची तैयार की गई। बैठक में सरपंच ललटू सिंह, उप मुखिया बैजनाथ हांसदा, पंचायत सचिव भोला *पासवान, पंचायत रोजगार सेवक सिद्धार्थ शंकर राय, आवास सहायक प्रदीप कुमार,जीविका दीदी पिंकी कुमारी, वार्ड सदस्य जानकी देवी, वंदना देवी, अर्जुन सिंह, अरविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Edited by : Abhishek Kr . Jha
0 टिप्पणियाँ