सोनो : श्री गौरी इण्डेन ग्रामीण वितरक ने मनाया ग्राहक सेवा दिवस - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 10 जनवरी 2021

सोनो : श्री गौरी इण्डेन ग्रामीण वितरक ने मनाया ग्राहक सेवा दिवस

Sono/सोनो (न्यूज़ डेस्क) :- इंडियन ऑयल कारपोरेशन के निर्देश पर श्री गौरी इण्डेन ग्रामीण वितरक ने शनिवार को ग्राहक सेवा दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ एजेंसी के प्रोपराइटर राकेश कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय, समाजसेवी डॉ एमएस परवाज ने किया। मौके पर प्रोपराइटर राकेश कुमार ने बताया कि इंडियन ऑयल पेट्रोलियम और गैस क्षेत्र में अभूतपूर्व सेवा प्रदान कर रही है। ग्राहकों को सर्वोपरि मानना ही कंपनी का उद्देश्य है। पूर्व प्रधानाध्यापक अरुण देव राय ने कहा कि गैस एजेंसी के द्वारा क्षेत्र के ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों को अंग वस्त्र, गिफ्ट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं एजेन्सी के द्वारा ग्राहक सुरक्षा शिविर का भी आयोजन किया गया। ग्राहकों को गैस के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन कामदेव सिंह ने किया। मौके पर सिंटू, सिंह, लक्ष्मण सिंह, अभय कुमार सहित एजेंसी के कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्राहक उपस्थित थे। 


Edited by : Abhishek Kr. Jha


 

Post Top Ad -