Sono/सोनो (न्यूज़ डेस्क) :- रविवार को प्रखंड के मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु आवेदन लिया गया, वही मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित किया गया। मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रपत्र 6 तथा विलोपित करने के लिए प्रपत्र 7 भरा गया। अहर्ता तिथि 1/1/ 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं को चुनाव आयोग के निर्देश पर आयोजित विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर के माध्यम से मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रपत्र 6 भरा गया।निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दावे आपत्तियों का निराकरण 1 फरवरी तक होगा। वहीं, निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 फरवरी को किया जाएगा। बीडीओ ममता प्रिया ने कई मतदान केंद्रों में जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण शिविर का निरीक्षण किया। विशेष मतदाता पुनरीक्षण शिविर के दौरान बीएलओ विपिन कुमार सिंह, मोहम्मद शाहनवाज, पंकज राम, वशिष्ठ नारायण झा, अजीत कुमार मेहता, विष्णु देव रविदास आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ