जमुई : खबर का हुआ असर, धरने पर बैठे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में जुटी पुलिस
Jamui /जमुई (विजय कुमार) :- जिले के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के कैसर निवासी शंकर यादव को 2019 में एक जमीनी विवाद में हत्या कर दी गई थी। इस काण्ड के अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित ने जिला समाहरणालय के गेट पर तीन दिवसीय घरना प्रर्दशन किया था। मामले को gidhaur.com सहित अन्य विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित की गई, जिसके 24 घंटे के भीतर पुलिस हरकत में आई है।
जिले के आरक्षी अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने पीडित परिवार को न्याय दिलाने में सख्त तेवर दिखाई। उन्होंने सिकन्दरा थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार को थाना काण्ड संख्या 218/19 के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस के दबीश के आगे दो अभियुक्तों ने सरेंडर किया है। तीसरे अभियुक्त के घर भी कुर्की जब्ती की जायेगी।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Jamui, #Police, #GidhaurDotCom
No comments