ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर मण्डल BJP कार्यसमिति की बैठक आयोजित, संगठन मजबूती पर दिया बल

 

Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- गिद्धौर पंचमन्दिर प्रांगन में रविवार को भारतीय जनता पार्टी गिद्धौर मंडल की कार्यसमिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार साव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री व जननायक रहे कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि भी मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात वंदे मातरम, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यसमिति की इस बैठक में संगठन विस्तार और इसके मजबूतीकरण पर विशेष जोर दिया गया। इसके साथ ही जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव, जिला मंत्री बी.डी. राम चंद्रवंशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व महामंत्री शंकर प्रसाद, प्रेस पैनल के सदस्य मनीष पांडे, पंचायती राज के संयोजक शंभू केशरी, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव कुमार सुदर्शन सिंह, चुनाव सेल के संयोजक विनोद यादव, शैलेंद्र तिवारी, अरुण कुमार साव, अंतर्यामी झा, आदि मौजूद रहे।



Edited by : Abhishek Kr. Jha



#Gidhaur, #Meeting, #GidhaurDotCom


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ