KHAIRA/ खैरा (प्रहलाद कुमार) :- जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर सिंगारपुर के समीप सड़क दुर्घटना में बीते शुक्रवार को खैरा बाजार निवासी शंकर मोदी की मौत के बाद सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोमवार को मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों को ढाढस बनाया तथा सांत्वना दी। विधायक श्री मांझी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की घड़ी में मैं हर संभव आपके साथ खड़ा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह की आवश्यकता पर आप मुझे उसकी जानकारी दें,मैं उसे पूरा करने के लिए मौजूद रहूंगा। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्दी ही मृतक के परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि का भुगतान किया जाए। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अवतुल्य कुमार आर्य, रिंकू मिश्रा, महेश रावत, मृतक के पुत्र सागर कुमार, सूरज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को सिंगारपुर के समीप सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें खैरा बाजार निवासी शंकर मोदी भी शामिल थे। उनकी मौत के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Politics, #GidhaurDotCom
Social Plugin