Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा के नवडीहा गांव में अगलगी, राख हुए धान के 5 पूंज

 

 


खैरा / Khaira (न्यूज़ डेस्क) :- प्रखंड क्षेत्र के नवडीहा गांव में सोमवार को आगलगी की एक घटना में धान के पांच पुंज जलकर राख हो गए। जिससे किसानों को करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। घटना सोमवार दोपहर बाद 2:00 बजे की है। दरअसल, नवडीहा गांव निवासी किसान लालमोहन सिंह, पिंटू सिंह, लालू मांझी सहित अन्य लोगों का धान खलिहान में रखा हुआ था, तभी दोपहर बाद अचानक धान के पुंज आग लग गई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है , पर संभावना जताई जा रही है की पूंज के समीप से गुजरे विद्युत तार की चपेट में आकर आग लगी है। अचानक देखते ही देखते पूरा खलिहान धड़कने लगा। लोग जब तक कुछ समझ पाते, या आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। हालांकि इसकी सूचना फायर बिग्रेड को भी दी गई, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक काफी कुछ नुकसान हो चुका था। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची दमकल की टीम और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था। लोगों ने मामले में प्रशासन से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ