【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बिहार इंटरमीडिएट (Bihar Intermediate) की परीक्षा 02 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। गिद्धौर प्रखण्ड के महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर (Gidhaur MCV) तथा अखिलेश्वर हाई स्कूल रतनपुर (High School Ratanpur) को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा को नकलवीहिन बनाने को लेकर केंद्रों पर परीक्षा को लेकर अच्छी-खासी बंदोबस्ती जारी है। विद्यालय प्रबंधन ने बातचीत के क्रम में बताया कि सीसीटीवी कैमरा व डेस्क पर परीक्षार्थियों के रौल नंबर भी अंकित किये जाएंगे।
विभाग द्वारा जारी किए गए केंद्र सूची के अनुसार, गिद्धौर के महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर में कुल 1133 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जबकि रतनपुर स्थित अखिलेश्वर हाई स्कूल में कुल 822 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होंगें। गिद्धौर एमसीभी में विज्ञान संकाय से कुल 624, आर्ट्स से 501 एवं कॉमर्स से 08 परीक्षार्थी हैं, जबकि रतनपुर हाई स्कूल में विज्ञान संकाय से 472, आर्ट्स से 350 तथा कॉमर्स से 00 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इधर, गिद्धौर एमसीभी परीक्षा केंद्र में एमजीएस झाझा, हाई स्कूल खैरा, हाई स्कूल टेलवा बाज़ार, हाई स्कूल केश्वपुर, स्वामी विवेकानंद हाईयर सेकेंडरी सिमुलतला, एवं सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala Awasiy Vidyalay) के शिक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे जबकि रतनपुर हाई स्कूल में डीएसएम कॉलेज झाझा, राघो सिंह हाई स्कूल बड़ा बाघ खैरा, एवं अनुग्रह हाई स्कूल झाझा के बच्चों का केंद्र रखा गया है।
बता दें, नकल विहिन व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सम्बन्धित केंद्र के प्रधान को जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके अलावे परीक्षा सम्बन्धित तमाम तैयारियां शुरू हो गई है।
Social Plugin