Sono/सोनो (न्यूज़ डेस्क) :- चरकापत्थर पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के भगवाना से तीन लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस बाबत चरकापत्थर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि भगवाना में पुलिस गश्ती के दौरान शराब कारोबारी भगवाना निवासी दिनेश रविदास को गिरफ्तार किया गया है व उसके पास से एक प्लास्टिक की गैलन में तकरीबन तीन लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Tags:
सोनो