गिद्धौर थाना का SP ने किया निरीक्षण, कांडों के निष्पादन का दिया निर्देश

 

गिद्धौर /Gidhaur (न्यूज़ डेस्क) :- गिद्धौर थाना की रंगत में सोमवार को निखार देखा गया। कांडों की फाइलें एवं विधि व्यवस्था को सुसज्जित करने का कार्य पिछले एक सप्ताह से जारी था। ये तैयारी थी पुलिस कप्तान के आगमन की। जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मण्डल पहली बार गिद्धौर थाना का निरीक्षण करने सोमवार को एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार एवं सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार के साथ पहुंचे थे। एसपी के आगमन पर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ओनर दिया गया।




थाना निरीक्षण के दौरान एस.पी. श्री मंडल ने गिद्धौर थानाध्यक्ष अशीष कुमार को पूर्व से लंबित कांडों के निष्पादन का शख्त निर्देश दिया । गिद्धौर थाना में विभिन्न मामलों से जुड़े कांडों का पुलिस कप्तान ने अवलोकन करते हुए गिद्धौर थाना के पुलिस अधिकारियों को विभागीय कार्यों में गति लाने की बात कही।




मौके पर एस आई मसीह चरण कुजूर, मनोज कुमार सिंह, हरेराम पासवान, सहायक अवर निरीक्षक नित्यानन्द सिंह, आर. के. राय, मो. अयूब,  प्रशिक्षु एस.आई. सोनू कुमार, के अलावे जिला व प्रखण्ड के सैप बल जवान मुस्तैद नजर आए ।

Promo

Header Ads