【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
लोक सेवा का अधिकार के तहत प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर में बनने वाले जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र के आवेदन की एंट्री कार्यपालक सहायकों के परेशानी का कारण बना है। प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक मनोज सिन्हा, विक्रम बल्लभ , सुमन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि विभिन्न प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन करने के लिए विभाग द्वारा सर्विस प्लस नामक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है , जिसके माध्यम से किसी भी प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई करने की अनुमति प्रदान की गई है। लेकिन सर्विस प्लस सॉफ्टवेयर में आई तकनीकि खराबी के चलते ऑनलाइन सिस्टम जी का जंजाल बना हुआ है।
वहीं, पिछले दो सप्ताह से उक्तवर्णित सॉफ्टवेयर में तकनीकी गड़बड़ी और गिद्धौर के आरटीपीएस काउंटर पर लगने वाली आवेदकों की भीड़ ने कार्यपालक सहायकों की परेशानी बढ़ा दी है।
0 टिप्पणियाँ