गिद्धौर /Gidhaur (न्यूज़ डेस्क) :- प्रखंड के मौरा मैदान में खेले जा रहे पंडित श्री शतीनाथ झा स्मृति लीग 2020 का फाइनल मुकाबला गिद्धौर बनाम मौरा खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी युवक क्लब गिद्धौर ने अपने निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट खोकर 94 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें टीम के सुमन राज सैम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीसी क्रिकेट क्लब मौरा ने 12 ओवरों में 73 रन बनाकर ढ़ेर हो गयी। इस रोमांचक में बेहतर प्रदर्शन करते हुए गिद्धौर की टीम ने सीरीज के ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया।
वहीं, मैदान में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद युवा समाजसेवी अजीत कुमार झा एवं ग्राम कचहरी के सरपंच अवधेश सिंह ने विजेता टीम गिद्धौर के कप्तान सुमित राज को ट्राफी व 5000 रुपये नगद देकर सम्मानित किया। वहीं , रनर टीम बीसीसी क्रिकेट क्लब मौरा को ट्राफी के साथ कप्तान टिंकू अंसारी को 3000 रुपये नगद देकर सम्मानित किया। वहीं, मैन ऑफ द मैच रहे सुमन राज एवं मैन ऑफ द सीरीज मिथलेश कुमार भी अतिथियों के द्वारा पुरुस्कृत हुए।
इस अवसर पर देवेन्द्र यादव, लखन यादव, मो. याकूब अंसारी, सुखदेव यादव मौजूद थे।