ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कुमारडीह से NH जुड़ने वाली सड़क निर्माण के लिए विभाग से किया पत्राचार

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

मुख्यमंत्री मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य शरू नही किये जाने पर समाजसेवी विमल कुमार मिश्र ने ग्रामीण विकास विभाग पटना के प्रधान सचिव से पत्राचार कर इस दिशा में उनका ध्यानाकृष्ट कराया है। 

जानकारी के अनुसार, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल झाझा ने जमुई-झाझा आरईओ से कुमारडीह पथ निर्माण का आवंटन किया है, जिसका कार्य जीरो पॉइंट से बाधित है। श्री मिश्र ने दिये गए आवेदन में विभाग को बताया है कि उक्त जमीन से कुछ दूर सर्वे रोड पर अतिक्रमण किया गया है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पूर्वी कोल्हुआ, सिमरिया, ललमटिया, धोबघट, निजआरा होते हुए एन एच 333 को जोड़ने वाली उक्त सड़क का निर्माण आजादी के बाद पहली बार हो रहा है। ऐसे में उक्त स्थल पर निर्माण कार्य बाधित रहने से जहां ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं विभाग इस दिशा में उदासीन बना है। उन्होंने विभाग से यथाशीघ्र उक्त सड़क के निर्माण की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ