ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : माँ बूढ़ी नाथ मंदिर में 13 दिसंबर को होगा राम विवाह का आयोजन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) : गिद्धौर अवस्थित माँ बूढ़ी नाथ मंदिर परिसर में आयोजित हो रहे श्री श्री 108 प्रति ब्रह्मांड महायज्ञ त्रिरात्री अनुष्ठान की पूर्णाहुति रविवार 13 दिसंबर को होगी. अनुष्ठान की शुरुआत 10 दिसंबर को की गई है. इसे लेकर आयोजन समिति के कार्यकर्ता मुस्तैदी से जुटे हुए हैं.

आयोजकों से gidhaur.com को मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पूर्णाहुति के बाद रात में राम विवाह का आयोजन भी किया जायेगा. जिसमें स्थानीय बच्चे ही कलाकार बनेंगे. राम विवाह का मंचन माँ बूढ़ी नाथ मंदिर परिसर में ही किया जायेगा. बताते चलें कि महायज्ञ त्रिरात्री अनुष्ठान से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ