गिद्धौर (Gidhaur) | अभिषेक कुमार झा - गुरुवार की सुबह गिद्धौर-कोल्हुआ मार्ग अवस्थित बूढ़ी नाथ मंदिर प्रांगण में श्री -श्री 108 प्रति ब्रह्मांड महायज्ञ का 3 दिवसीय अनुष्ठान कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ।
इस अनुष्ठान को लेकर निकले कलश यात्रा में खुशी कुमारी,रक्षा कुमारी, ज्योति कुमारी, मनीषा कुमारी, माधुरी कुमारी, मुस्कान कुमारी, प्रीति कुमारी सहित गिद्धौर के 108 कुंवारी कन्याओं ने उलाई नदी का जल एकत्रित कर गिद्धौर दुर्गा मंदिर से गुजरते हुए त्रिपुर सुंदरी मंदिर, गिद्धौर काली मंदिर तक भ्रमण करते हुये अनुष्ठान स्थल तक पहुंची। इस दौरान महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा में पूरा गिद्धौर भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आया।
जानकारी देते हुए आयोजन समिति नव युवक क्लब के महेश चौधरी, सुधीर रजक, बिंदी चौधरी, पिंटु कुमार रावत, पारो रजक, राजेन्द्र रावत, अजय कुमार रजक, राजो रावत, कैलाश चौधरी , शंकर रावत, कपिल रावत, ब्रम्हदेव रावत,सहित कई लोगों ने कि गांव की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए इस श्री श्री 108 प्रति महायज्ञ ब्रह्मांड रामावतार का आयोजन किया गया है। यज्ञ को पुरे नियम- निष्ठा एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराने को लेकर आचार्य बब्लू पांडेय, प्रेम कुमार पांडेय, डब्लु पांडेय आदि द्वारा 3 दिवसीय यज्ञ 13 दिसम्बर को सम्पन्न कराया जाएगा।
अनुष्ठान को ले निकले कलश यात्रा में सूरज कुमार, राहुल कुमार, हिमांशु रावत, दिग्विजय रावत, नंदलाल रजक, पिंटू रावत, के अलावे एक युवाओं का समूह बेहतर नेतृत्व करते नजर आयी। वहीं, इस दौरान गिद्धौर पुलिस भी अलर्ट मोड पर दिखी।
______________________________________________
>> देखिए LIVE वीडियो :
0 टिप्पणियाँ