जमुई/Jamui (अर्जुन अरनव) :- जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स, जमुई व जिला प्रशासन के संयुक्त निर्देशन पर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रविवार को सभी प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहेगी।
चैम्बर के अध्यक्ष डॉ. सुनील केशरी ने कहा कि कोरोना (covid19) संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्य सचिव दीपक कुमार के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार (DM Dharmendra Kumar) व पुलिस अधिक्षक जमुई को निर्देश प्राप्त हुआ है कि बिना मास्क लगाए किसी भी व्यावसायिक प्रतिष्ठान चलाने वाले दुकानों को सील कर दिया जाएगा, साथ ही यह भी बताया गया कि सील किए दुकान को बिना जिलाधिकारी के आदेश लिए खोली नहीं जा सकेगी एवं प्रत्येक दुकानदारों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाना अनिवार्य है। साथ ही चैम्बर सचिव शंकर शाह ने कहा कि वैसे दुकानदार जो नियम का उल्लंघन करते पकड़े जाएंगे , उसकी दुकानों को सील कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए दुकानदार खुद जिम्मेवार होंगे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Jamui, #ChamberofCommerce, #CoronaVirus, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ